Delhi News : डीडीए के कई प्रोजेक्ट जल्द होंगे पूरे

0
160
Delhi News : डीडीए के कई प्रोजेक्ट जल्द होंगे पूरे
Delhi News : डीडीए के कई प्रोजेक्ट जल्द होंगे पूरे

द्वारका सेक्टर के चार प्रोजेक्ट अगले माह तक हो जाएंगे मुकम्मल, लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आने वाले समय में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी कई अधूरी परियोजनाओं जल्द से जल्द पूरा करने जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से यहां के लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी। जोकि अपने आप में अनुसरणीय होंगी। डीडीए की यह परियोजनाएं एलजी वीके सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद पूरी होने जा रही हैं।

इन परियोजनाओं का कार्य अंतिम दौर में पहुंचा

डीडीए की लंबित परियोजनाओं में से 5 अगले 60 दिन के भीतर पूरी होने की संभावना है। विशेष खेल सुविधाओं वाले डीडीए के चार नए परिसर, जो द्वारका सेक्टर 8, 19 और 23 और रोहिणी के सेक्टर 33 में स्थित हैं, अगले माह तक खुल जाएंगे। इन परिसरों में प्रशिक्षण के विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित करके वैश्विक स्तर के एथलीट तैयार किए जाएंगे।

डीडीए इन सुविधाओं के प्रबंधन को पेशेवर खेल एजेंसियों को सौंपने की योजना बना रहा है, जबकि रख-रखाव के लिए कठोर मानक सुनिश्चित किया जाएगा। इन सुविधाओं में द्वारका सेक्टर 8 में कुश्ती, मुक्केबाजी, जूडो और कराटे के लिए उत्कृष्टता केंद्र तैयार किया गया है। सेक्टर 19 में टेनिस और शूटिंग सुविधाएं, सेक्टर 23 में फुटबाल एवं हाकी सुविधाएं और रोहिणी सेक्टर 33 में एक जलक्रीड़ा परिसर शामिल है।

पेशेवर खेल एजेंसियों से कर रहे संपर्क

इस संबंधी जानकारी देते हुए एलजी वीके सक्सेना ने कहा, कि हम जल्द ही पेशेवर खेल एजेंसियों को यह उत्कृष्टता केंद्र चलाने को आमंत्रित करने के लिए एक अभिरुचि पत्र जारी करेंगे। शर्त यही होगी कि वे एजेंसियां प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय एथलीट के रूप में तैयार करें। साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करें। कड़कड़डूमा में निमार्णाधीन ट्रांजिट ओरिएंटिड डेवलपमेंट (टीओडी) परियोजना पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। एलजी ने संकेत दिया कि इस परियोजना को पूरा करना वर्तमान में प्राथमिक फोकस है। एनबीसीसी को समय सीमा पूरा न करने के लिए दंड का सामना भी करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : US-China Business War : मात्र चीन तक सिमटी अमेरिका की टैरिफ नीति

ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : भाजपा ने अपना पहला संकल्प पूरा किया : वीरेन्द्र सचदेवा