आप सुप्रीमों ने बुलाई पंजाब के विधायकों के साथ मीटिंग बुलाई

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद पंजाब आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के राष्टÑीय संयोजक ने मंगलवार को प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है। इसी के चलते पंजाब सरकार की आज होने वाली कैबिनेट की मीटिंग स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 13 फरवरी को चंडीगढ़ में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। दरअसल दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार अब केवल पंजाब में ही बची है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल अब पंजाब का रुख कर सकते हैं। बाजवा ने कहा था कि आप के कई विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार हैं। इसके अलावा आप सुप्रीमों के पंजाब से चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही हंै। लेकिन आप की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के तौर पर प्रदेश के लोगों के बीच जाकर जनाधार जुटाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आज एक टिकाऊ और अच्छी सरकार की जरूरत है, जो प्रदेश के मुद्दों को केंद्र के समक्ष मजबूती से उठा सके।

बाजवा को अपने विधायकों का पता नहीं : आप

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप के 30 विधायक हमारे संपर्क में है, पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। पार्टी ने कहा कि दूसरी पार्टी के विधायक तो दूर, बाजवा के खुद के पार्टी के विधायक उनके संपर्क में नहीं है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बाजवा से सवाल किया और पूछा कि क्या कांग्रेस के सभी विधायक आपके संपर्क में हैं? अगर है तो संदीप जाखड़ कहां है? डॉ राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी क्यों छोड़ दी? कंग ने कहा कि प्रताप बाजवा के सगे भाई फतेहगंज बाजवा उनका साथ छोड़कर भाजपा में चले गए, वह रोक नहीं पाए। वहीं कांग्रेस के नेता, विधायक और पूर्व विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन बाजवा को आम आदमी पार्टी के विधायकों की चिंता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : श्रम विभाग की सभी सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन : सौंद

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : निर्माण कार्यों में हो रहा विश्व स्तरीय तकनीक का प्रयोग : ईटीओ