Faridabad News: आज फरीदाबाद आएंगी मनु भाकर, स्वागत के लिए शहर में पोस्टर लगे

0
134
आज फरीदाबाद आएंगी मनु भाकर, स्वागत के लिए शहर में पोस्टर लगे
आज फरीदाबाद आएंगी मनु भाकर, स्वागत के लिए शहर में पोस्टर लगे

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: फरीदाबाद में मनु भाकर के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। ई विजा सोसाइटी में मनु के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए। उनके आज फरीदाबाद में आने की संभावना है। लोग मनु के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। उनका परिवार फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित ई विजा टाउन सोसायटी में रहता है। पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु दिल्ली पहुंची। यहां उनका स्वागत मां सुमेधा भाकर पिता रामकिशन और भाई अखिल ने किया। आज मनु के फरीदाबाद पहुंचने की उम्मीद है। इसके चलते सोसाइटी में उनके स्वागत के लिए बैनर में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ई-विजा सोसाइटी में गेट से लेकर पूरे परिसर में मनु भाकर के स्वागत में बैनर और पोस्ट लगाए जा चुके हैं।