Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरियाणा की छोरी मनु भाकर इसकी क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की फ्लैग बियरर बनेंगी। इसकी पुष्टि खुद मनु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर की है। उन्होंने पर लिखा, पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से फ्लैग बियरर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। तिरंगे को हाथ में लेकर भारत के शानदार दल का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़ा मौका है। मैं भारतीय ओलिंपिक संघ की आभारी हूं, जिसने मुझे इस लायक समझा। जय हिंद!
बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल कैटेगरी में देश को पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसके बाद उन्होंने अंबाला के खिलाड़ी सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी के मिक्स डबल में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, 25 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में वह चौथे नंबर पर रहकर पदक से चूक गई थीं। इधर, हरियाणा में मनु भाकर के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। फरीदाबाद में सोसाइटी के अलावा मनु की मां सुमेधा और पिता रामकिशन अपनी बेटी की सफलता पर बड़ा उपहार देने की तैयारी में हैं। मनु को बड़ी गाड़ियों और गोल्ड का बड़ा शौक है। ऐसे में मां सुमेधा बेटी के वापस आने पर उसकी मन पसंद कार लैंड रोवर डिफेंडर व हार्ले डेविडसन बाइक गिफ्ट में देने की तैयारी कर रही हैं। सुमेधा भाकर ने बताया कि बेटी जो कहेगी, वही गाड़ी उसे खरीदकर देंगे। इसके लिए कार एजेंसियों से बात हो रही है।