Ambala News: आज दूसरे मेडल के लिए निशाना लगाएगी मनु भाकर

0
161
आज दूसरे मेडल के लिए निशाना लगाएगी मनु भाकर
आज दूसरे मेडल के लिए निशाना लगाएगी मनु भाकर

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा की शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस ओलिंपिक में आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। उनका मुकाबला कोरिया की टीम से होगा। सोमवार को हुए मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत ने 580 पॉइंट के साथ मेडल राउंड में जगह बनाई। इससे पहले, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। अगर आज भी मेडल जीतती हैं तो वह ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय शूटर बन जाएंगी। सोमवार को फाइनल में पहुंचने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा कि रात को सोने से पहले वह लिखता हूं, जो अगले दिन चाहता हूं, उसके बाद सुबह जल्दी उठकर उसी संकल्प के साथ अभ्यास करता हूं। कामयाबी का अभी तक यही मंत्र रहा है। मनु मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम शॉट तक उम्मीद नहीं छोड़नी है, अब उसे चैंपियन की तरह प्रदर्शन करना है। उधर, पुरुष 51 किलोग्राम राउंड के बॉक्सिंग इवेंट में रोहतक के अमित पंघाल का आज शाम सवा 7 बजे 16 आॅफ का मैच होगा। उनका मुकाबला जांबिया के पेट्रिक चियेंबा से होगा। अमित, जांबयाई मुक्केबाज को कॉमनवेल्थ गेम्स में हरा चुके हैं।