Manu Bhaker: स्वदेश लौटीं ओलंपिक पदक विजेता, दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से स्वागत

0
159
Manu Bhaker स्वदेश लौटीं ओलंपिक पदक विजेता, दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से स्वागत
Manu Bhaker : स्वदेश लौटीं ओलंपिक पदक विजेता, दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से स्वागत

Manu Bhaker Returns India, (आज समाज), नई दिल्ली: हरियाणा की बेटी मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतकर स्वदेश लौट आई हैं। वह आज ही अपने कोच जसपाल राणा के साथ दिल्ली पहुंचीं और एयरपोर्ट पर उनके इंतजार में खड़े फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। मनु के माता-पिता भी इस दौरान मौजूद रहे।

  • बेटी की जीत की खुशी माता-पिता बेहद खुश

फैंस ने निशानेबाज के साथ ली सेल्फी

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा, बेहद खुशी है कि मुझे इतना प्यार मिल रहा हैं। फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का जोरदार स्वागत किया। वहीं, कुछ फैंस को मनु के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिला। मनु के माता-पिता जब बेटी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरे पर बेटी की जीत की खुशी साफतौर पर झलक रही थी। माता-पिता ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मनु ने जो उपलब्धि हासिल की है वह किसी भी माता-पिता के लिए गर्व की बात है। मां सुमेधा भाकर ने कहा, मनु के लिए जो लोगों का अत्यधिक प्रेम है, उसे देखकर अत्यंत प्रसन्न हूं।

मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग मुझे सपोर्ट कर रहे : मनु

मनु भाकर ने उन्हें इतनी रिस्पेक्ट देने के लिए फैंस का तहेदिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, एयरपोर्ट और होटल में जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, वह मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग मुझे इस तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। मनु ने कहा, मैं दो पदक और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए ढेर सारी प्रेरणा लेकर आई हूं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने कहा कि इवेंट के समय मैं पदक के बारे में नहीं, बल्कि केवल अपने खेल के बारे में सोच रही थी। उन्होंने कहा, मैं लंबे समय तक भारतीय खाना नहीं खा पाई थी, लेकिन दिल्ली आकर मैंने आलू परांठा खाया।

मनु ने 22 साल की उम्र में इतिहास रच दिया : कोच

मनु के कोच जसपाल राणा ने कहा, यह गर्व का क्षण है कि 22 साल की उम्र में एक युवा लड़की ने देश के लिए इतिहास रच दिया है। मैं इस समय सबसे गौरवान्वित व्यक्ति हूं, क्योंकि मेरा ओलंपिक का सपना उसके माध्यम से पूरा हुआ है। उन्होंने कहा, हमें उस पर गर्व होना चाहिए। जसपाल राणा ने कहा, अगले ओलंपिक में मनु भाकर और मजबूत होगी और यहां से जो अनुभव वह लेकर जाएगी, शायद वह स्वर्ण में परिवर्तित हो जाए।

भारत ने अब तक जीते हैं 3 पदक

बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक 3 पदक जीते हैं और ये तीनों पदक कांस्य रहे हैं। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा और स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किए थे।