- देश में 1000 जगह आयोजित किया गया कार्यक्रम
- साइकिलिंग को हर व्यक्ति बनाए जीवन का हिस्सा
Sports News, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान (Fit India Cycling Campaign) की शुरुआत की गई। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने अभियान को हरी झंडी दिखाई। इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करके फिटनेस को बढ़ावा देना और प्रदूषण संबंधी चिंताओं को दूर करना है।
मांडविया ने फिटनेस के महत्व पर दिया जोर
साइकिलिंग कार्यक्रम आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) से शुरू होकर रायसीना हिल्स और वापस स्टेडियम तक आयोजित किया गया, जिसमें मनसुख मांडविया भी शामिल रहे। उन्होंने इस दौरान विकसित राष्ट्र के निर्माण में फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। केंद्रीय खेल मंत्री ने बताया कि ‘मोदी जी के आह्वान के तहत 2019 में पूरे देश मेें ‘फिट इंडिया अभियान’ शुरू किया था। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, खेल भागीदारी और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देना है ताकि देश को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित किया जा सके।
हर हफ्ते 1 घंटा साइकिल चलाने का फैसला
मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा, हमने हर हफ्ते एक घंटा साइकिल चलाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आज इसकी शुरुआत करते हुए देश भर में 1000 जगह साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमें इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, साइकिल चलाना चाहिए, स्वस्थ रहना चाहिए और साइकिलिंग के जरिए प्रदूषण का समाधान खोजना चाहिए।
खेल व शारीरिक गतिविधियों में शामिल हों युवा : तेजस्वी सूर्या
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya MP) के अलावा शीर्ष एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्सुक राजनेताओं ने भाग लिया। तेजस्वी सूर्या ने युवाओं में फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे खेल और शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, फिटनेस न केवल मानसिक स्पष्टता में सुधार करती है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, दृढ़ता और निरंतरता भी पैदा करती है।
विभिन्न खेल निकायों का एक संयुक्त प्रयास
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, साइकिलिंग अभियान युवा मामले और खेल मंत्रालय, साइक्लिंग फेडरेशन आफ इंडिया (सीएफआई), माई भारत और साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOEs), और खेलो इंडिया केंद्रों (KICs) जैसे विभिन्न खेल निकायों का एक संयुक्त प्रयास है। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से दिल्ली जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है।
ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात