Aaj Samaj (आज समाज), Mansukh Mandaviya, नई दिल्ली: देश में फिर बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है और साथ ही सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आज आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया। बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ-साथ राज्य सचिव भी मौजूद रहे। मनसुख मांडविया ने कहा, हमें घबराने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों को हर तीन महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने केंद्र की ओर से राज्यों को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। बैठक में असम, अरुणाचल, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, गोवा, पुडुचेरी, तेलंगाना, कर्नाटक, मणिपुर, केरल सहित अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए।
मनसुख मांडविया ने कहा, अब एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हुए, संपूर्ण सरकार विजन के साथ काम करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, अस्पताल की तैयारियों की मॉक ड्रिल, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 341 मामले सामने आए, जिसमें से 292 मामले केरल से हैं। मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,041 हो गई है। केरल में बुधवार तक गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से तीन मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन साल में कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 72,056 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य वायरस से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें:
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…