आज समाज डिजिटल, Mansa News: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका न्याय अभी तक नहीं मिला है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जल्द से जल्द इंसाफ के लिए आज मानसा में कैंडल मार्च निकालेंगे। इस बात की जानकारी देने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसका नेतृत्व बलकौर सिंह और सिद्धू मूसेवाला की माता चरन कौर करेंगे। मूसेवाला के पिता ने सभी फैंस को बताया कि यह कैंडल मार्च शाम 4 बजे के बाद बाहरी अनाज मंडी से शुरू होगा। इसी जगह सिद्धू का भोग समागम हुआ था। यह मार्च मूसेवाला की ‘लास्ट राइड’ तक जाएगा।
यह वही जगह है जहां 29 मई को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू के माता-पिता ने प्रशंसकों से अपील की कि कोई भी बाजार न जाए। इसके साथ ही नेता भी इसमें भाग ले सकते हैं लेकिन कोई राजनीतिक बयान नहीं दे सकते।
सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता
मूसेवाला के कत्ल के मामले में सरकार की कार्रवाई से माता-पिता संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि जिन्होंने गोली मारी, वह तो पुलिस ने पकड़ लिए लेकिन जिन्होंने पूरी साजिश रची, वह बाहर हैं। मूसेवाला की सिक्योरिटी कम किस अफसर ने करवाई, उस पर न कोई एक्शन हुआ और न ही उसने गलती मानी। लॉरेंस और गोल्डी के कई साथी इस कत्लकांड में शामिल हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस वजह से मजबूर होकर उन्हें इंसाफ के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है।