नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी फरवरी में विधान सभा चुनाव होने है जिसकी वजह से पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक ओर भाजपा के मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जितने भी वादे कर रही है भाजपा उसका पांच गुना दे सकती है। सभी चीजों में भाजपा जनता को पांच गुना देगी। जिस पर आम आदमी पार्टी ने तंज कसा और कहा, ”तुमसे न हो पाएगा। दरअसल आप पार्टी के नेता ने भाजपा के हरियाणा राज्य के उपमुख्यमंत्री के फोटो को पोस्ट किया। जिसमें वह बिना बिजली के काम करते हुए दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के गठबंधन सहयोगी दुष्यंत चौटाला के पोस्ट को रिट्वीट किया। इस ट्वीट में वह अपने कार्यालय में बिजली के बगैर काम करते दिख रहे हैं। आप नेता संजय सिंह ने तिवारी से कहा कि दिल्ली में 1,000 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करने से पहले अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों को बिजली दें। सिंह ने ट्वीट किया, ”भाई मनोज तिवारी जी हरियाणा में उपमुख्यमंत्री को बिना बिजली के काम करना पड़ता है, दिल्ली में आप हजार यूनिट फ्री देने की फेंक रहे हैं। कम से कम अपने राज्यों में बिजली तो पूरी दे दो, भाजपाईयों फ्री का सपना मत देखो ह्लतुमसे न हो पायेगाह्व।दिल्ली की आप सरकार इस वक्त हर महीने घरों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। तिवारी ने सोमवार को वादा किया था कि दिल्ली में आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी चुनकर आती है तो यहां के निवासियों को आप की छूट से पांच गुना अधिक फायदा मिलेगा।
सिंह ने चौटाला के पोस्ट को भी टैग किया जिसमें उपमुख्यमंत्री कहते हैं, ”जब आप रात साढ़े 11 बजे काम कर रहे हों और कार्यालय के कर्मचारी सारी फाइलों को उसी दिन पूरा करना चाहते हों और बिजली चली जाए… हम इसी तरह काम करते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 11 फरवरी को होगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.