Manoj Tiwari gave a befitting reply to CM Kejriwal …. सीएम केजरीवाल को मनोज तिवारी ने दिया करारा जवाब….

0
194

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भाजपा से छत्तीस का आंकड़ा रहता है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली में एनआरसी लागू करने पर बयान दिया कि यदि दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को बाहर जाना होगा। सीएम केजरीवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसका जवाब देते हुए एक सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वह यह कहना चाहते है कि पूर्वांचल का रहने वाला एक व्यक्ति अवैध घुसपैठिया है, जिसका वह दिल्ली से पीछा करना चाहता है। बता दें कि मनोज तिवारी ने पहले ही दिल्ली में एनआरसी लागू करने की बात कही है। मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग दूसरे राज्यों में बस गए हैं वह दिल्ली के सीएम के लिए विदेशी है? आप उन्हें दिल्ली से बाहर करना चाहते हैं, आप उनमें से एक हैं। अगर यह उनका इरादा है तो मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी मानसिक स्थिरता खो दी है। एक आईआरएस अधिकारी कैसे नहीं जानता कि एनआरसी क्या है? बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनआरसी पर बयान देते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को ही जाना होगा।