Manoj Kumar Networth: 50 साल का करियर, 170 करोड़ की विरासत, इन फ‍िल्‍मों से म‍िली पहचान

0
111
Manoj Kumar Networth: 50 साल का करियर, 170 करोड़ की विरासत, इन फ‍िल्‍मों से म‍िली पहचान
आज समाज, नई दिल्ली: Manoj Kumar Networth: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। देशभक्ति से लबरेज़ भूमिकाओं के लिए मशहूर मनोज कुमार को प्यार से पूरा देश ‘भारत कुमार’ कहता था। उनका निधन दिल से जुड़ी गंभीर समस्याओं के चलते हुआ, जिससे बॉलीवुड ने अपना एक सच्चा देशभक्त कलाकार खो दिया।

कांच की गुड़िया’ ने उन्हें बतौर लीड एक्टर पहचान दिलाई

मनोज कुमार का फिल्मी सफर 1957 में फिल्म ‘फैशन’ से शुरू हुआ, जिसमें उनका रोल छोटा था। लेकिन 1960 की ‘कांच की गुड़िया’ ने उन्हें बतौर लीड एक्टर पहचान दिलाई। इसके बाद एक के बाद एक सुपरहिट और देशभक्ति से भरपूर फिल्में आईं, जो उन्हें सिनेमा का आइकॉन बना गईं।

कितनी थी मनोज कुमार की कुल संपत्ति?

फिल्म इंडस्ट्री में करीब 5 दशकों तक सक्रिय रहने के बावजूद मनोज कुमार ने अपनी जिंदगी सादगी और गरिमा से जी।
हालांकि उनकी संपत्ति को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन Celebrity Net Worth वेबसाइट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 170 करोड़ रुपये) है।
उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनके फिल्मी करियर से आया – न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग से भी। मनोज कुमार का जाना सिर्फ एक अभिनेता का नहीं, बल्कि एक सोच और मूल्य आधारित सिनेमा के युग का अंत है। उन्होंने हमें सिखाया कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। “उन्होंने सिर्फ 35 फिल्में कीं, लेकिन हर एक फिल्म ने भारत के दिल में जगह बनाई।” “वो चले गए, लेकिन उनका ‘भारत’ हमेशा जिंदा रहेगा।”