Manoj Kumar Death News: मनोज कुमार के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

0
106
Manoj Kumar Death News: मनोज कुमार के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक
आज समाज, नई दिल्ली: Manoj Kumar Death News: लीजेंड मनोज कुमार के निधन पर PM मोदी ने शोक जताया। उन्होंने पोस्ट किया- महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें देशभक्ति के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। उनके कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाई। वह पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

“मैं न तो लालची इंसान हूं, न ही लालची एक्टर 

एक पुराने इंटरव्यू में मनोज कुमार ने इस बात को बेहद साफ शब्दों में कहा था – “मैं न तो लालची इंसान हूं, न ही लालची एक्टर। धर्मेंद्र और शशि कपूर ने 300-300 फिल्में की हैं, लेकिन मैंने सिर्फ 35।” इस बयान ने उस दौर में हलचल मचा दी थी। मनोज कुमार हमेशा मानते थे कि एक्टिंग एक कला है, न कि प्रोडक्शन लाइन।

करियर में महज 35 फिल्में कीं

मनोज कुमार उन चंद सितारों में से थे जिन्होंने ‘गुणवत्ता’ को ‘संख्या’ से ऊपर रखा। उन्होंने अपने करियर में महज 35 फिल्में कीं, लेकिन हर एक फिल्म दर्शकों के दिल में घर कर गई। उनका मानना था कि एक अभिनेता को सोच-समझकर फिल्में करनी चाहिए, और सिर्फ पैसा या प्रसिद्धि के लिए हर ऑफर स्वीकार नहीं करना चाहिए।

असरदार’ काम ही असली पहचान

मनोज कुमार का जाना सिर्फ एक अभिनेता की मृत्यु नहीं है — यह भारतीय सिनेमा के उस युग का अंत है, जिसमें फिल्में सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि समाज का आईना थीं। उन्होंने साबित कर दिया कि ‘कम लेकिन असरदार’ काम ही असली पहचान बनाता है।