आज समाज, नई दिल्ली: Ye Kaali Kaali Aankhen 2 : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज का लगातार क्रेज देखने को मिल रहा है। अब Netflix ने पर एक ऐसी सीरीज आई है जो सस्पेंस, क्राइम और डार्क कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स है। यह सीरीज ‘किलर सूप’ नाम की है। बता दें यह सीरीज ‘Ye Kaali Kaali Aankhen 2’ से भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक बताई जा रही है।
मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग
अगर आप ‘Ye Kaali Kaali Aankhen 2’ जैसी थ्रिलर देखना पसंद करते हैं, तो ‘किलर सूप’ आपके लिए परफेक्ट है। मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और सस्पेंस भरी कहानी इसे एक मस्ट-वॉच वेब सीरीज बना देती है।
मनोज बाजपेयी का पहली बार डबल रोल
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने पहली बार डबल रोल निभाया, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। मनोज बाजपेयी की इस साल कई बेहतरीन फिल्में और ओटीटी सीरीज रिलीज हुईं, लेकिन ‘किलर सूप’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
क्या है सीरीज में कहानी
यह कहानी शुरू होती है कोंकणा सेन शर्मा के किरदार से, जो अपने खास मटन सूप को लेकर एक्सपेरिमेंट करना चाहती है, लेकिन उसे सही तरीके से बनाना नहीं आता। इस काम में उसे एक खानसामा की मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह सूप हत्या और खतरनाक साजिश में बदल जाता है।
मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में दो बिल्कुल अलग-अलग किरदार निभाए हैं। उनकी एक ही सीरीज में दो अलग पर्सनैलिटी दिखाने की कला ने दर्शकों को चौंका दिया है। उनके इस डबल रोल को देख लोग इसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें :‘छावा’ का तूफानी कलेक्शन! सिर्फ 41 करोड़ दूर, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड टूटना तय