आज समाज डिजिटल, रोहतक:
पीजीआई नर्सिंग एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बहुमत से मनोज खुराना को आज एक बैठक में चेयरमैन घोषित किया। नवनिर्वाचित पांच सदस्यों में से प्रधान विकास फौगाट, महासचिव राहुल वत्स, ज्वाईंट सचिव जगवन्ती, अतिरिक्त उप प्रधान सुमित्रा, सहसचिव सुदर्शन ने मनोज खुराना के नाम पर मुहर लगाई।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

मनोज खुराना का नाम आने पर सभी नर्सिंग आॅफिसर्ज में खुशी की लहर है। सभी सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वे नर्सिंग वैलफेयर के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर विकास, राहुल, सुदर्शन, सुमित्रा, जगवन्ती, राजेश, अजय, पिंकी, किरण, पूनम, सुमन, गीता, अनिल, अंजू, प्रियंका, इन्द्रपाल, हिमांशु आदि मौजूद रहे।