बोलीं- भगवान जो करेंगे, सामने आ जाएगा, बॉलीवुड नहीं, खेल पसंद है
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में ओलंपियन मनु भाकर से जब शादी के बारे में पूछा गया तो वह शरमा गईं। इस पर मन्नू भाकर ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। भगवान जो चाहेगा, वह सामने आ जाएगा। मन्नू रविवार को झज्जर में अपने गांव गोरिया पहुंचीं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले मन्नू भाकर झज्जर-गुरुग्राम रोड स्थित गोकुलधाम गौशाला गई। यहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया। इस दौरान उनकी मां सुमेधा और पिता रामकिशन भी उनके साथ थे। पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड चूकने के सवाल का पर मन्नू ने कहा कि हर कोई गोल्ड मेडल के लिए खेलता है। पेरिस ओलिंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी, कांस्य पदक उन्हें भविष्य में गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि वह 3 महीने तक खेलों से ब्रेक लेंगी। उन्होंने कहा कि वह पांच महीने बाद होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर उन्होंने उनका साथ देने वाले सभी लोगों का आभार जताया। बॉलीवुड में करियर बनाने के सवाल पर मन्नू भाकर ने कहा कि मुझे अपना खेल बहुत पसंद है और बाद में मैं कोचिंग भी करूंगी। मैं फिल्मी दुनिया से दूर रहूंगी और करियर बनाने पर ध्यान दूंगी। यहां तक पहुंचने में उन्हें अपने गांव और माता-पिता से लेकर देश तक सभी का सहयोग मिला है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…