कहा, ये नेता राजनीतिक रैलियों में जहर उगलकर लोगों को मूर्ख बनाते हैं

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पारंपरिक पार्टियों के नेता विशेष तौर पर सुखबीर बादल और सुनील जाखड़ पर तंज कसा है। मान ने कहा कि ये लोग राजनीतिक रैलियों में भाषण देकर लोगों के दिलों में जहर घोल देते हैं जबकि खुद एक दूसरे के साथ पार्टियों में गले मिलते हैं। शादियों, रिसेप्शन और दावतों का आनंद उठा रहे हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दशकों से राज्य पर शासन करने वाले इस ‘कुलीन’ राजनीतिक वर्ग की असंवेदनशीलता और गंभीरता की कमी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक नेता राज्य और यहां के लोगों की समस्याओं की अनदेखी करते हुए हमेशा अपने हितों की रक्षा के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते रहते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये नेता अपने मंचों से एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हैं लेकिन निजी समारोहों में एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं, जिससे इनका संदेहास्पद चेहरा उजागर होता है।

इनके भाषणों के चलते सामाजिक ताना-बाना उलझ रहा

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ये नेता अपने इस कदम को यह कहकर जायज ठहराएंगे कि यह उनका सामाजिक कर्तव्य है, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि उनके जहरीले भाषणों के कारण राज्य का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेता अपने निजी राजनीतिक हितों के लिए लोगों को बांटते हैं लेकिन आपस में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक नेता लोगों को मूर्ख बनाते हैं क्योंकि राज्य के गांवों में लोग राजनीतिक पार्टियों के नाम पर एक-दूसरे से लड़ते हैं लेकिन ये नेता एक-दूसरे की शादियों और अन्य समारोहों में शामिल होकर गले मिलते हैं, जो आश्चर्यजनक है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए और लोगों को हमेशा आम आदमी की सरकार चुननी चाहिए।

इन नेताओं ने लोगों को लंबे समय तक मूर्ख बनाया

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि एक आम परिवार से संबंध होने के कारण पारंपरिक पार्टियां उनके साथ ईर्ष्या रखती हैं। उन्होंने कहा कि ये नेता मानते थे कि उन्हें राज्य पर शासन करने का ईश्वरीय अधिकार है, जिस कारण उन्हें यह बात हजम नहीं हो रही कि एक आम आदमी राज्य को कुशलता से चला रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं ने लंबे समय से लोगों को मूर्ख बनाया है लेकिन अब लोग इनके गुमराह करने वाले प्रचार में नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें  : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने 10 किलो हेरोइन पकड़ी

ये भी पढ़ें  : Punjab CM News : पंजाब के पास अतिरिक्त पानी बिल्कुल नहीं : सीएम