Mann Ki Baat 116th Episode, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल अरेस्ट पर चिंता जताई। नेशनल कैडेट कोर के विस्तार, स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को खास तरीके से मनाने की बात कही। इसके अलावा पीएम ने हाल ही में संपन्न अपनी गुयाना दौरे व युवाओं के सोशल वर्क का भी मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया। मोदी ने देश में चल रहे लाइब्रेरी इनीशिएटिव पर भी बात की।

इस तरह करें डिजिटल अरेस्ट से अपना वचाव

प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट जैसे फर्जीवाड़े से लोगों को बचने की सलाह दी। उन्होंने इससे बचने के लिए तीन बातों का जिक्र किया। कहा, सबसे पहले रुको फिर सोचो और उसके बाद एक्शन लो। मोदी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट एक खुला झूठ व लोगों को फंसाने का तरीका है।

युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील

पीएम ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, आज एनसीसी दिवस है और मैं स्वयं एनसीसी का कैडेट रहा हूं। एनसीसी के अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं। मोदी ने बताया कि पहले के बजाय अब 5000 नए स्कूल व कॉलेजों में एनसीसी का प्रावधान किया गया है और अब तक 20 लाख से ज्यादा युवा इससे जुड़ चुके हैं।

पीएम ने बताया कि एनसीसी में लड़कियों की संख्या अब बढ़कर 40 फीसदी हो गई है। पहले यह आंकड़ा 25 प्रतिशत था। मोदी ने बताया कि नेशनल कैडेट कोर में शामिल यूथ में सेवा, अनुशासन व नेतृत्व की भावना पैदा होती है। जब भी बाढ़ अथवा भूकंप और अन्य दुर्घटना के कारण आपात स्थिति होती है तो एनसीसी के लोग वहां मौजूद रहते हैं।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा विचारों का एक महाकुंभ

स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, अगले वर्ष (2025) स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती है और इसे खास तरह से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, जयंती पर 11-12 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में युवा विचारों का एक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा।

मोदी ने बताया इस कार्यक्रम का नाम ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ है। उन्होंने बताया कि देश में 1 लाख ऐसे नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी, जिनके परिवार का कोई व्यक्ति राजनीति में नहीं है।

सोशल वर्क के लिए की इनकी तारीफ

युवाओं के सोशल वर्क का जिक्र करते हुए पीएम ने लखनऊ के वीरेंद्र और भोपला के महेश की तारीफ की। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र बुजुर्गों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में मदद कर रहे हैं। वहीं महेश बुजुर्गों को मोबाइल से पेमेंट करना सिखा रहे हैं। बिहार के गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी पर भी चर्चा की। वहीं चेन्नई की प्रकृत अरिवगम का जिक्र भी किया। ये लोग बच्चों में सीखने व पढ़ने की आदत विकसित कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज