Mann Ki Baat का 101वां एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ : पीएम मोदी

0
197
Mann Ki Baat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), Mann Ki Baat, नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 101वें एपिसोड को संबोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने वीर सावरकर से लेकर संत कबीरदास और जल संरक्षण जैसे मुद्दों को देशवासियों के सामने रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ का 101वां एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। उन्होंने कहा, देशवासियों की भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है।

  • देश के लोगों की भागीदारी कार्यक्रम की बड़ी ताकत
  • सरकार ने 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बनाए

आज महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती

मोदी ने कहा, आज महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान में उस कोठरी में गया था, जहां वीर सावरकर ने कालेपानी की सजा काटी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1965 के युद्ध के समय, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। बाद में पूर्व पीएम अटल ने इसमें जय विज्ञान भी जोड़ दिया था। उन्होंने कहा, कुछ वर्ष पहले, देश के वैज्ञानिकों से बात करते हुए मैंने जय अनुसंधान की बात की थी।

10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे

पीएम ने कहा, स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं। बीते वर्ष में भी हमने भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम व मेमोरियल बनते देखे हैं। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ही मैं जापान के हिरोशिमा में था, वहां मुझे हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय जाने का अवसर मिला जो भावुक कर देने वाला अनुभव था।

समाज को जागरूक करने के मिशन में भी लगे युवा

मोदी ने यह भी कहा कि देश में कई युवा अगर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के मिशन में भी लगे हैं। उन्होंने कहा, हमारे अमृत सरोवर विशेष हैं, क्योंकि ये आजादी के अमृतकाल में बन रहे हैं और इसमें लोगों का अमृत प्रयास है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि अब तक 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण भी हो चुका है जो जल सरंक्षण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

‘युवासंगम’ शिक्षा मंत्रालय की बेहतरीन पहल

पीएम ने कहा, हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ‘युवासंगम’ नाम से एक बेहतरीन पहल की है। ‘युवासंगम’ में युवा दूसरे राज्यों के शहरों और गावों में जाते हैं और उन्हें अलग-अलग तरह के लोगों के साथ मिलने का मौका मिलता है। युवासंगम के पहले राउंड में लगभग 1200 युवा, देश के 22 राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Mahila Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया, टेंट भी हटाए

यह भी पढ़ें : PM Modi Address: नए भारत के सृजन का आधार बनेगा संसद का नया भवन : प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.