आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
मंडाविया बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री का हाल-चाल जानने एम्स गए थे। जहां उनका कई दिनों से इलाज चल रहा है। उनके साथ एक फोटोग्राफर और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी थे। फोटोग्राफर ने पूर्व प्रधानमंत्री के कमरे में मंडाविया और गुलेरिया तथा डॉ मनमोहन सिंह की तस्वीरें ली। दमन सिंह का कहना है कि उनकी मां फोटोग्राफर द्वारा डॉ सिंह की तस्वीरें लिए जाने से नाराज थीं। दमन सिंह ने कहा, मेरी मां बहुत नाराज हैं। मेरे माता-पिता कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं। वे बुजुर्ग व्यक्ति हैं, किसी चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं।
Also Read : Russia’s Big Charge रूस ने किया दावा, अमेरिकी विध्वंसक जहाज उसके क्षेत्र में कर रहा था घुसपैठ
पेरेंट्स फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देखकर मनमोहन सिंह की बेटी ने कहा, “मेरे पिता का यहां डेंगू का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। हमने संक्रमण के जोखिम के कारण आने वालों पर रोक लगाई है। स्वास्थ्य मंत्री का आना और चिंता जताना ठीक लगा। लेकिन मेरे पेरेंट्स उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे। फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर को भी रोका गया था लेकिन उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।
मांडविया ने सोशल मीडिया से तस्वीरें हटाई
केंद्रीय मंत्री की ओर से शेयर की गई तस्वीरों पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। यूजर्स ने ट्वीट करके कहा कि सुर्खियां पाने के लिए ऐसा किया गया जोकि काफी निंदनीय है। वहीं इस तरह के आक्रोश को देखते हुए मांडविया ने सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं। वहीं यूजर्स का कहना है कि डॉक्टर्स और एम्स मैनेजमेंट ने फोटोग्राफर को अंदर कैसे जाने दिया।
Also Read : Covid 19 पिछले 24 घंटों भारत में 15 हजार से ज्यादा नए मामले
Also Read : Lions Club Pathankot की और से बैठक का किया गया आयोजन