Manmohan Singh will be invited on the inauguration of Kartarpur Corridor from Pakistan side: पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर मनमोहन सिंह को देगा न्यौता

0
297

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय संबंध कोई तल्ख चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार इसकी खिलाफत कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान से बातचीत बंद कर रखी है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान को पहले आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। जबकि पाक पीएम ने इस दौरान परमाणु युद्ध तक की धमकी भारत को दी। अब पाकिस्तान नया खेल रच रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वे भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर बुलाएंगे। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि मनमोहन इस न्यौते को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सिंह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाना है। न्यूज एजेंसी के अनुसार कुरैशी ने कहा कि ‘हम पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण देना चाहते हैं। वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे।’ बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर सिखों के लिए पवित्र जगहों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिखों के धर्मगुरु गुरुनानक ने अपनी जिंदगी के 17 साल 7 महीने 9 दिन यहां गुजारे थे। परिवार के साथ वे यहीं बस गए थे और उनके माता पिता का देहांत भी यहीं हुआ था। भारतीय सीमा की तरफ से श्रद्धालु सीमा पर खड़े होकर ही दूरबीन से ही इसका दर्शन करते हैं।