Manjummel Boys: दोस्ती पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल, लागत से 12 गुना ज्यादा कमाई

0
95
Manjummel Boys दोस्ती पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल, लागत से 12 गुना ज्यादा कमाई
Manjummel Boys : दोस्ती पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल, लागत से 12 गुना ज्यादा कमाई

Malayalam Survival Thriller Film ‘Manjummel Boys(आज समाज), चेन्नई: इसी वर्ष फ्रेंडशिप पर बनी फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने रिलीज के बाद न केवल लोगों का दिल जीता है, बल्कि बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है। आज दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा है और इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि दोस्ती पर आधारित धांसू मूवी ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने किस तरह बॉक्स आफिस लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है।

11 दोस्तों की कहानी पर आधारित है फिल्म

आईएमडीबी पर मिली फिल्म को तगड़ी रेटिंग

कमाल की बात यह है कि आईएमडीबी पर फिल्म को तगड़ी रेटिंग मिली है। यहां 10 में से 8.3 इसकी रेटिंग है। 11 दोस्तों की कहानी पर आधारित मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें दिखाया गया कि केरल के मंजुम्मेल कस्बे के 11 युवक ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं। सभी तमिलनाडु के लुभावने हिल स्टेशन कोडाइकनाल पहुंचते हैं, जो गुना केव्स के नाम से फेमस है।

दरअसल, कमल हासन की फिल्म ‘गुना’ इन्हीं गुफाओं के आस पास शूट हुई थी, इसलिए गुना केव्स के नाम से पॉपुलर हो गईं। गुना केव्स कई खतरनाक जगहों से भरी पड़ी है, जहां पर लोगों को जाने की मनाही है। इस बीच सभी दोस्त बोर्ड पर लिखे चेतावनी के बावजूद खूबसूरत नजारा देखने के लिए नीचे उतर जाते हैं और फिर एक बड़ी घटना घट जाती है।

11 दोस्तों में से एक दोस्त सुभाष 120 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाता है और वो खौफनाक मंजर देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं. इसके बाद जिंदगी की जंग और दोस्?ती की असली कहानी शुरू होती है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया. यही वजह है कि ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने बॉक्स आॅफिस पर बंपर कमाई की।

दुनिया में की 241.56 करोड़ कमाए

‘मंजुम्मेल बॉयज’ को बनाने में मेकर्स ने केवल 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे और दुनियाभर में फिल्म की 241.56 करोड़ रुपए कमाई हुई थी। इस तरह फिल्म ने अपनी लागत से लगभग 12 गुना कमाई कर इतिहास रच दिया।

भारत में 140 करोड़ का बिजनेस

भारत में ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने लगभग 140 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस मूवी के नाम तगड़ा रिकॉर्ड दर्ज है और वो है कि ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है।