Manisha Maternity Hospital Panipat में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 

0
227
Manisha Maternity Hospital Panipat
Manisha Maternity Hospital Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Manisha Maternity Hospital Panipat,पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन नियमित रूप से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित करता रहता है। शनिवार को क्लब सदस्या डॉ. मनीषा भाटिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मनीषा मैटरनिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।  यह जानकारी देते हुए क्लब संपादिका स्वाति गोयल ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जहां क्लब की ओर से उन्होंने 5000 रुपये मूल्य की दवा मुफ़्त वितरित की गई। डॉ. मनीषा ने कहा कि प्रायः महिलाएं अपनी दवा लेने में आनाकानी करती हैं, अपना इलाज सही ढंग से नहीं करवातीं। इस शिविर में कैल्शियम और आयरन की दवाई फ़्री दीं गईं हैं। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा ने कहा कि क्लब की समस्याएं अपने जन्मदिन पर कोई न कोई सेवा कार्य करतीं हैं जो यादगार बन जाता है। जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा शिविर लगाना उन का मुख्य ध्येय है।बहुत बार आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है। कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे इसलिए उन का कल्ब द्वारा प्रतिवर्ष चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में दिव्या भाटिया, मनीषा भाटिया, पूजा मल्होत्रा, मोनिका बठला आदि ने सहयोग दिया।