नई दिल्ली। नेपाल ने अपने नक्शे में कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दिखाया है। जिसे लेकर भारत ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। इस बीच इस विवाद में भारत में रहने वाली और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली नेपाली अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने नेपाल की इस हरकत पर खुशी जाहिर की। नेपाल के नए नक्शे में कालापानी को शामिल किए जाने के फैसले पर उन्होंने इसे नेपाल का आत्मसम्मान बताया और इशारों में चीन का भी जिक्र किया। जिसका कड़क जवाब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने दिया। बता दें कि मनीषा कोईराला ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और लंबे समय तक बॉलिवुड इंडस्ट्री मेंअपने जलवे बिखेरे हैं। मनीषा कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी कोइराला की पोती हैं। मनीषा कोइराला ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”हमारे छोटे से देश का आत्मसम्मान बरकरार रखने के लिए आपका शुक्रिया। हम सभी तीनों महान देशों के बीच शांति और आदरपूर्वक बातचीत के जरिए समाधान को लेकर आशान्वित हैं।” लिम्पियाधुरा, लिपुलेक र कालापानीसहितका भूभाग समेट्दै ७ प्रदेश, ७७ जिल्ला र ७५३ स्थानीय तहको प्रशासनिक विभाजन खुल्ने गरी नेपालको नक्सा प्रकाशित गर्ने मन्त्रिपरिषदको निर्णय । आधिकारिक नक्सा भूमिव्यवस्था मन्त्रालयले छिटै सार्वजनिक गर्दैछ । पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और मनीषा कोइराला के परिवार से अपने रिश्तों का जिक्र करते हुए भारत-नेपाल के बीच चीन को लाने पर निशाना साधा। स्वराज कौशल ने मनीषा कोइराला को बेटी जैसा बताते हुए लिखा, ”भारत को नेपाल से शिकायत हो सकती है या नेपाल का भारत के साथ कोई गंभीर दिक्कत हो सकती है। यह भारत और नेपाल के बीच है। आप चीन को कैसे बीच में लाईं? हम हमारे लिए बुरा है और यह नेपाल के लिए भी अच्छा नहीं है।”