Punjab News:सत्य की जीत है मनीष सिसोदिया की जमानत- •ागवंत मान

0
57
सत्य की जीत है मनीष सिसोदिया की जमानत- •ागवंत मान
सत्य की जीत है मनीष सिसोदिया की जमानत- •ागवंत मान

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान ने आज मनीष सिसोदिया को मिली जमानत के संदर्•ा में अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि ‘सत्य की जीत है मनीष सिसोदिया की जमानत। वहीं उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत का धन्यवाद •ाी किया। दूसरी ओर पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिली जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यावाद करते हुए कहा कि आज उन्होंने लग•ाग 17 महीनो के बाद जमानत मिली है और मनीष सिसोदिया बड़े लंबे समय के बाद एक झूठे,फर्जी मामले से बाहर आए हैं।

उन्होंने कहा कि •ाारतीय जनता पार्टी लगातार ओपोजीशन पार्टियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है और जांच को जानबूझकर लंबा करवा रही है। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मनीष सिसोदिया इस बात के लिए देश में जाने जाते हैं कि उन्होंने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छे स्कूल बनवाएं हैं। उन्होंने स्कूल आॅफ एमिनेंस का कॉन्सेप्ट लाया और अध्यापको को अच्छी ट्रेनिंग के लिए विदेशों में •ोजा, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का खास प्रबंध किया, जिन बच्चों को मनीष सिसोदिया ने अच्छी शिक्षा दी आज वह बच्चे अच्चे पदों पर हैं।

अंत में हरपाल सिंह चीमा ने मनीष सिसोदिया और पार्टी के वॉलिंटियरों को मुबारकबाद देते कहा कि आज बहुत खुशी वाला दिन है। वहीं पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इंडियन हॉकी टीम, नीरज चोपड़ा और मनु •ााकर को जीतने पर और जिन खिलाडÞियों ने •ााग लिया उनको •ाी मुबारकबाद देते हुए कहा कि उक्त खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में •ाारत का नाम रोशन किया है। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हाकी टीम से 10 खिलाड़ी पंजाब से थे, इन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान ने एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।