Aaj Samaj (आज समाज), Manish Sisodia News, नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 103 दिन बाद कल अपनी बीमार पत्नी से मिले। बता दें कि सिसोदिया की पत्नी सीमा मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं और इसी आधार पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी। कोर्ट ने उन्हें 7 घंटे की जमानत दी थी। शराब नीति मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
पुलिसकर्मी हमारी हर बात सुन रहे थे: सीमा
सीमा ने मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि सात घंटे की मुलाकात के दौरान पुलिस उनके बेडरूम के दरवाजे पर बैठी रही और लगातार उन्हें देख रही थी। पुलिसकर्मी उनकी हर बात सुन रहे थे। सीमा ने फेसबुक पर एक नोट शेयर कर ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, शायद इसीलिए कहते हैं कि राजनीति गंदी है।
शुभचिंतकों ने राजनीति के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी थी
सीमा ने नोट में यह भी लिखा है कि आम आदमी पार्टी जब बनी थी उस समय कई शुभचिंतकों ने उनके पति यानी सिसोदिया को राजनीति के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी थी। लोगों ने कहा था कि यहां पहले से बैठे लोग काम नहीं करने देंगे और परिवार अलग परेशान होगा, मनीष की जिद थी।
जेल में फर्श पर दरी बिछाकर सो रहे है मनीष
सीमा ने लिखा है कि मनीष जेल में 103 दिन से फर्श पर दरी बिछाकर सो रहे हैं। मच्छर, कीड़े और गर्मी की परवाह किए बिना आज भी उनकी आंखों में शिक्षा के जरिए देश को खड़ा करने का सपना है। किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर जिद करके काम किया और फिर वो देश आज कहां से कहां पहुंच गए है। भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ और क्या कमी रह गई। आज की हमारी मुलाकात में मेरी तबीयत के साथ-साथ ये भी बातें हुईं।
यह भी पढ़ें : Heart Wrenching Murder In Mumabi: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबाले शव के टुकड़े
यह भी पढ़ें : RBI MPC Meet: रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार, ब्याज दरें भी स्थिर रहेंगी
यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Biparjoy के मोका से भी खतरनाक होने का अनुमान, भारी बारिश के आसार