Delhi Aam Aadmi Prty (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गए हैं। वह आज शाम छह बजे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डिंग के मामले में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद थे। शुक्रवार को बाहर आने के बाद अगले दिन यानी शनिवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
बड़ा सवाल
बैठक सिसोदिया के आवास पर होगी और इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। सबसे बड़ा सवाल है कि सिसोदिया क्या फिर से मंत्रिमंडल में किसी विभाग का कामकाज संभालेंगे या केवल ‘आप’ के लिए चुनावी रणनीति का कामकाज देखेंगे। फिलहाल पार्टी की बैठक से शुरूआत करके उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
केजरीवल के विश्वस्त सहयोगी हैं सिसोदिया
‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवल के विश्वस्त सहयोगी सिसोदिया ने पार्टी को हमेशा झटकों के बीच नया बल दिया है और अब भी जेल से आने बाद वह यही कर रहे हैं। सात बार खारिज हो चुकी याचिकाओं के बाद आप द्वारा अपने नेता को देरी से सुनवाई का हवाला देते हुए जेल से बाहर निकालने का यह आठवां प्रयास था।
आप के उदय में सिसोदिया का महत्वपूर्ण योगदान
सिसोदिया ने पार्टी व सरकार के अंदर डिप्टी सीएम रहकर कई भूमिकाएं निभाई हैं। माना जाता है कि 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद से आप के उदय में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह आप की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य भी रहे हैं, जो इसकी सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है।
18 महत्वपूर्ण विभागों को संभाल चुके हैं पूर्व उप-मुख्यमंत्री
मंत्रिमंडल की जिम्मेदारियों को छोड़ने से पहले, सिसोदिया ने शिक्षा, वित्त, भूमि, सतर्कता सेवाए व महिला एवं बाल विकास सहित 18 महत्वपूर्ण विभागों को संभाला। पिछले साल 28 फरवरी को उन्हें दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके दो दिन बाद सीबीआई ने उन्हें अब रद कर दी गई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था। उसके बाद से उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी गई थी। पिछले साल अदालत से मंजूरी मिलने के बाद सिसोदिया को कुछ समय के लिए उनकी बीमार पत्नी से मिलने की इजालत दी गई थी।