Manish Sisodia: जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी पर बरसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम

0
51
Manish Sisodia जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी पर बरसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम
Manish Sisodia : जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी पर बरसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम

Delhi Excise Policy Scam, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में वह तिहाड़ जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पिछले कल 17 महीने बाद जमानत दी थी। शुक्रवार शाम को वह जेल से बाहर आए। इसके बाद आज सुबह सबसे पहले वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद आप नेता ने राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई

सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया है। उन्होंने कहा, इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है। मुझे उम्मीद थी कि 7-8 माह में न्याय मिल जाएगा, पर कोई बात नहीं 17 महीने लग गए। लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है।

केजरीवाल भी जल्द आएंगे बाहर

सिसोदिया ने कहा, भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है। बीजेपी ने बहुत कोशिशें की। उन्होंने सोचा सीएम केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे। पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा, संविधान की ताकत से मैं यहां खड़ा हूं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर आएंगे। केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई।

बाबा साहेब ने लिखा था-संकट में हमें संविधान बचाएगा

सिसोदिया ने कहा, आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल भगवान की कृपा हुई। बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी। तानाशाह सरकार जब एजेंसियों, कानूनों और जेलों का दुरुपयोग करेगी तो हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था संविधान बचाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल कर कल मुझे जमानत दी। सिसोदिया ने कहा, मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे। एक से दूसरे कोर्ट वे धक्के खा रहे हैं। मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप हैं।