आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Manish Sisodia Caset): दिल्ली के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मामले में विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली की नई आबकारी नीति में घोटाले को लेकर उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने कल उनका सीबीआई रिमांड छह मार्च तक बढ़ा दिया।
- दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटोले में हुई है गिरफ्तारी
- जमानत पर फैसला सुरक्षित, दो दिन का सीबीआई रिमांड
चिट्ठी लिखने वाले 9 नेताओं में ये शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के नौ नेताओं की ओर से से पीएम को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल के अलावा चिट्ठी लिखने वालों में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारूक अब्दुल्ला, राकांपा चीफ शरद पवार, बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव, शिवसेना ठाकरे ग्रुप के चीफ उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं।
लोकतांत्रिक देश से तानाशाही शासन में तब्दील हुआ देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के नौ नेताओं की ओर से से पीएम को लिखी चिट्ठी में कहा गया कि सिसोदिया की गिरफ्तारी दिखाती है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश से तानाशाही शासन में तब्दील हो गया है। कल सिसोदिया की दिल्ली की अदालत में पेशी हुई थी। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, पर अदालत ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया और सीबीआई को उनकी दो दिन की रिमांड और दे दी। इसके बाद विपक्ष के नेता चिढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें : Manish Sisodia CBI Remand: मनीष सिसोदिया का सीबीआई रिमांड छह मार्च तक बढ़ा