आज समाज डिजिटल, कांगड़ा:
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पालमपुर में हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं को चौथी गारंटी दी.
चौथी गारंटी प्रदेश की महिलाओं के लिए जारी की गई है. गारंटी में महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात की गई है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की स्त्री सम्मान राशि मिलेगी. मनीष ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई, भाजपा से लोग नाराज हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ही विकल्प नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची महिलाओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि तमाम घर परिवार छोड़कर यहां पहुंची महिलाओं के कदम मेरे सिरमाथे पर. हम अधिकारियों के लिखे भाषण नहीं बोलते और न ही पढ़ते हैं. हम लोगों की आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं. वही बात करते हैं जो हो सकती है. इस दौरान सीएम मान ने केजरीवाल के काम और अंदाज की तारीफ की.
काम अच्छे लगे तो देना वोट
भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली चुनावों में उन्होंने जनता से सीधी अपील की थी कि 2015 से लेकर 2022 तक के काम अच्छे लगे तो वोट देना वरना मत देना. ऐसा कोई भी पार्टी और नेता नहीं कर सकता. बीजेपी कभी इस तरह की बात नहीं कर सकती है. कांग्रेस तो बिलकुल भी नहीं कर सकती. उन्होंने कोई काम ही नहीं किया उनका तो काम तमाम हो चुका है.
हिमाचल में भी चटानी है धूल
वहीं, आप प्रवक्ता ने पंकज पंडित ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के साथ कांगड़ा का रोटी और बेटी का रिश्ता है. आज पंजाब में आप की धमाकेदार जीत हुई है. पंजाब में जैसे नकली केजरीवाल को धूल चटाई, ठीक उसी तरह से हिमाचल में भी चटानी है.
ये भी पढ़ें : पर्युषण पर्व के अंतिम दिन संवत्सरी पर्व पर जैन तेरापंथ भवन में हुए अनेक कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : मेलबर्न में हुए कार एक्सीडेंट में पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह की मौत, पुलिस ने किया 2 लोगों को अरेस्ट