Manipur Violence Update: दुष्कर्म से पहले जिंदा जलाई महिला के शरीर में कीलें ठोकीं, अटॉप्सी रिपोर्ट में खुलासा

0
213
Manipur Violence Update: दुष्कर्म से पहले जिंदा जलाई महिला के शरीर में कीलें ठोकीं, अटॉप्सी रिपोर्ट में खुलासा
Manipur Violence Update: दुष्कर्म से पहले जिंदा जलाई महिला के शरीर में कीलें ठोकीं, अटॉप्सी रिपोर्ट में खुलासा
  • महिला की टांगों में घाव और कील धंसी मिली
  • हमलावरों की सरकार से गिरफ्तारी की मांग
  • ट्राइबल संगठनों ने की अशांति की चेतावनी

Jiribam Dist. Violence Update, (आज समाज), इम्फाल: मणिपुर के जिरीबाम जिले में पिछले हफ्ते जिंदा जलाई गई महिला के साथ न केवल पहले दुष्कर्म किया गया, बल्कि उसे उग्रवादियों ने थर्ड-डिग्री यातनाएं दी थीं। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक मामले में आई अटॉप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला को जलाने से पहले जीवित रहते उसके शरीर पर कीलें भी ठोंकी गईं थी।

यह भी पढ़ें : Bomb Threat: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो के विमान में बम की सूचना, हड़कंप

तीन बच्चों की मां थी महिला

संदिग्ध उग्रवादियों ने 7 नवंबर को जिरीबाम जिले के एक गांव में करीब 20 घरों में आग लगा दी थी। इस बीच अधिकतर लोग घरों से सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन 31 साल की एक महिला फंसी रह गई। हथियारबंद उग्रवादियों ने कथित तौर पर उसके साथ पहले गैंगरेप किया। उसके बाद महिला को जिंदा जला दिया और इस दौरान उसे थर्ड डिग्री यातना दी। बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां थी। अटॉप्सी रिपोर्ट में महिला के दार्इं टांग की बैक साइड में घाव है। वहीं बाईं टांग के बिचले हिस्से कील धंसी मिली है।

पत्नी को हमारे ही घर में जिंदा जलाया : पति 

महिला के पति द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे हमारे ही घर में जिंदा जला दिया गया। उग्रवादियों ने उस दिन कई घरों में लूटपाट भी की। बताया जा रहा है कि घाटी में स्थित एक संगठन के संदिग्धों ने वारदात को अंजाम दिया है।

90 फीसदी बॉडी पूरी तरह जली पाई गई

महिला का शरीर पूरी तरह जल गया था। के मुताबिक 90 फीसदी बॉडी पूरी तरह जली पाई गई है। हड्डियों के टुकड़े तक जले पाए गए हैं। चेहरा बिल्कुल पूरी तरह विकृत पाया गया है। इसके अलावा शरीर के और भी कुछ अंग गायब मिले हैं।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावर जब महिला के घर पर आ धमके तो उस समय उसका पति व बच्चे कहां थे। ट्राइबल संगठनों ने धमकी दी है कि अगर जल्द हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो राज्य में और उत्पात मच सकता है।

यह भी पढ़ें : Delhi AQI News: सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में एक्यूआई, सर्दी भी जल्द बनेगी आफत