Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Violence Update, इंफाल: मणिपुर में हिंसा का सिलसिला लगातार जारी है। कल रात राज्य के बिष्णुपुर और चूराचांदपुर जिले में जमकर गोलीबारी हुई है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने लांगोल इलाके के एक घर में भी आग लगा दी। इसके अलावा समूचे राज्य के अलग-अलग इलाकों से तोड़फोड़ व आगजनी की सूचनाएं हैं। प्रदेश पुलिस के अलावा सेना, असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स ने इंफाल ईस्ट जिले में संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला है। बता दें कि मणिपुर में हिंसा शुरू हुए एक माह से ज्यादा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंसक घटनाओं में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है और 310 लोग घायल हुए हैं। वहीं हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं।
- एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री के घर लगा दी थी आग
- हिंसा को एक माह से ज्यादा, 115 लोगों की मौत
बीजेपी कार्यालयों में तोड़फोड़
भीड़ ने एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास को भी आग के हवाले कर दिया था। रात को राज्य के बीजेपी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई। इंफाल में स्थित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ए शारदा देवी के आवास पर भी उपद्रवियों ने हमला किया। हालांकि सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सिंगजमई और तोंगजु, इंफाल ईस्ट में भी स्थित बीजेपी के दफ्तरों को भीड़ ने निशाना बनाया है।
पुलिस स्टेशन पर हमला, हथियार लूट की कोशिश
उग्रवादियों ने शुक्रवार रात को इंफाल वेस्ट के इंरिंगबम पुलिस स्टेशन पर हमला कर वहां से हथियार लूटने की कोशिश की थी। हालांकि सुरक्षा बलों ने उनकी इस साजिश को नाकाम कर दिया था। एक अन्य घटना में करीब हजार लोगों की भीड़ ने एडवांस हॉस्पिटल के समीप स्थित पैलेस कंपाउंड में आगजनी व तोड़फोड़ की कोशिश की। आरएएफ के जवानों ने आंसू गैस और रबड़ की गोलियां चलाकर यहां भीड़ को तितर-बितर किया। दो लोग घायल हो गए।
स्थानीय विधायक के आवास में तोड़फोड़ की कोशिश
मणिपुर यूनिवर्सिटी के नजदीक थोंगजू इलाके में कल देर रात भीड़ ने बीजेपी के स्थानीय विधायक के आवास में तोड़फोड़ की कोशिश की। यहां भी उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। मणिपुर के एक नेता के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। दरअसल पीपल्स फ्रंट आॅफ मणिपुर नामक स्थानीय राजनीतिक पार्टी के नेता ने अखबार में एक लेख लिखा, जिसमें असम राइफल्स को मौजूदा हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसके चलते पुलिस ने नेता पर दो पक्षों में शत्रुता बढ़ाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :
Connect With Us: Twitter Facebook