Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Violence News, इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के तोरबुंग बाजार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने कम से कम 10 खाली घरों व एक स्कूल को जला दिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शनिवार शाम को हुए हमले के दौरान बदमाशों ने सैकड़ों महिलाओं को अपना ढाल बनाकर घरों व स्कूल को आग के हवाले किया। उन्होंने कहा, सैकड़ों महिलाओं के नेतृत्व में भीड़ ने कई राउंड फायरिंग की और बम भी फेंके। पुलिस ने बताया कि टोरबंग बाजार स्थित चिल्ड्रेन ट्रेजर हाई स्कूल को जलाया गया है।

महिलाएं कर रही थीं भीड़ का नेतृत्व

अधिकारियों ने कहा, हमने बदमाशों पर इसलिए गोलीबारी नहीं की, क्योंकि बदमाशों ने महिलाओं को अपना ढाल बनाया था और भीड़ का नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं। हमने बदमाशों को बीएसएफ का एक वाहन छीनते और हमारे घरों को जलाने की कोशिश करते हुए देखा। हमें लगा कि इन पर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन वे लोग महिलाओं को अपना ढाल बनाए थे। उन्होंने कहा कि बाद में भीड़ ने बीएसएफ के एक कैस्पर वाहन भी छीनने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बल और क्षेत्र में तैनात स्थानीय स्वयंसेवकों की जवाबी कार्रवाई की वजह से कामयाब नहीं हो सका।

मिजोरम से मैतई समुदाय का पलायन जारी

उधर दो महिलाओं को नग्न घुमाने के बीते सप्ताह वायरल हुए वीडियो के बाद मिजोरम के पूर्व उग्रवादी समूह द्वारा मैतई समुदाय को राज्य छोड़ने की धमकी दिए जाने के बाद वहां से मैतई के पलायन करने का सिलसिला जारी है। मैतई समुदाय के 41 लोग मिजोरम से असम पहुंचे हैं। मणिपुर में 19 जुलाई को महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था। मिजोरम सरकार ने शनिवार को राज्य में रहने वाले मैतई समुदाय को सुरक्षा का आश्वासन दिया है, लेकिन इसके बावजूद समुदाय के लोगों का वहां से निकलने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook