Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Violence 48th Day,  इंफाल: मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है। आज हिंसा का 48वां दिन है और रविवार देर रात राजधानी इंफाल के पश्चिमी इलाके में भीड़ द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान जख्मी हो गया है। बता दें कि राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय में आरक्षण को लेकर तीन मई से हिंसा जारी है।

सेना का फ्लैग मार्च जारी

सेना ने आज बताया कि 18-19 जून की रात कांटो सबल से चिंगमांग गांव की ओर भीड़ ने गोलीबारी की, जिसमें जवान घायल हो गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए जवानों ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सेना का फ्लैग मार्च जारी है। रविवार को भी सेना ने अंफाल घाटी में फ्लैग मार्च किया था।

मां मार्केट में सन्नाटा, केवल महिलाएं लगाती हैं दुकानें

राज्य में हिंसा के चलते व्यापार-रोजगार प्रभावित हुआ है। इंफाल की एमा कैथल यानी मां मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है। 500 वर्ष पुरानी यह दुनिया की इकलौती ऐसी मार्केट है जिसे केवल महिलाएं संचालित करती हैं। यहां करीब 5 हजार महिला दुकानदार हैं। महिलाओं का कहना है कि हिंसा युद्ध का रूप ले चुकी है। इसमें सब कुछ तबाह हो चुका है।

कल कर्फ्यू में दी गई थी ढील

इंफाल वेस्ट जिले के अधिकारियों ने बताया कि 18 जून को स्थिति नियंत्रण में होने के बाद सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई, ताकि आम जनता को दवाओं और खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद में आसानी हो सके। राज्य सरकार ने इंटरनेट पर बैन 20 जून तक बढ़ा दिया है। अफवाह और अशांति को फैलने से रोकने के लिए पूरे इंफाल वेस्ट जिले में वॉकी-टॉकी की बिक्री और इस्तेमाल पर भी रोक लगाई है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook