Manipur Update: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने जलाई सुरक्षाबलों की दो बसें

0
387
Manipur Update
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने जलाई सुरक्षाबलों की दो बसें

Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Update, इंफाल: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने सुरक्षाबलों की दो बसें जला दी हैं। वारदात मंगलवार शाम की है। अधिकारियों के अनुसार दोनों बसें दीमापुर से आ रही थीं। इस बीच भीड़ ने बसों को रुकवाया और चेक किया कि उनमें विरोधी समुदाय के लोग तो नहीं हैं। इसके बाद बसों में आग लगा दी गई। घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

म्यामांर बॉर्डर के करीब घरों में आगजनी और फायरिंग

मणिपुर में म्यामांर बॉर्डर के करीब मोरे गांव के घरों में आगजनी और फायरिंग भी हुई है। यह इंडिजिनस ट्राइबल्स लीडर्स फोरम ने यह जानकारी दी है। मोरे गांव म्यांमार बॉर्डर से लगा हुआ है। इसमें गांव में कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के लोग रहते हैं। हालांकि, कुकी लोगों की संख्या ज्यादा है।

अमेरिका ने गैंगरेप के मामले को डरावना और चौंकाने वाला बताया

उधर राज्य में 2 महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया में इस मामले को डरावना और चौंकाने वाला बताया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, हम घटना में पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदनाए जताते हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार की कोशिशों का समर्थन करते हैं।

महाराष्ट्र से मणिपुर को प्याज भेजा गया

मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते लॉ एंड आर्डर बिगड़ गया है, जिस वजह से सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के नासिक से 6 वैगन प्याज मणिपुर को भेजा है। इससे पहले 23 जुलाई (रविवार) को नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने राज्य ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की मदद से जरूरी सामान लेकर पहली मालगाड़ी मणिपुर पहुंचाई थी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.