Aaj Samaj (आज समाज), Manipur To Mumbai Yatra, नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू करेंगे। 14 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली 6200 किलोमीटर की यह यात्रा मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्यों और 85 जिलों से गुजरते हुए 20 मार्च को संपन्न होगी। संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर यह यात्रा गुजरेगी।
- लोकसभा चुनाव के लिए खड़गे का ठोस रणनीति बनाने पर जोर
कल किया जाएगा रैली का शंखनाद : वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि गुरुवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस है और इस दौरान रैली का शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, सभी नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते सप्ताह गुरुवार पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया है। मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया था कि राहुल पूर्व से पश्चिम की ओर दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें, क्योंकि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं।
कार्यकर्ता व नेता कई दिन से कर रहे मांग : खड़गे
बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के विभिन्न सदस्यों ने शिरकत की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पिछले कई महीनों से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक स्वर में लगातार एक मांग मेरे सामने रखते रहे हैं कि राहुल जी पूर्व से पश्चिम की ओर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें।
पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की
राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी, जिसका समापन इस साल 30 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में हुआ था। इसके बाद से दूसरे चरण की यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: