Manipur Report: बिष्णुपुर जिले में दो ग्रुप में फिर चली गोलियां, दो सुरक्षाकर्मी घायल

0
542
Manipur Report

Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Report, इंफाल: मणिपुर में एक बार फिर दो ग्रुप के बीच फायरिंग हुई है। बिष्णुपुर जिले में फौबाकचाओ इखाई क्षेत्र में हुई इस वारदात में सेना के एक जवान समेत दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। अधिकारियों के अनुसार फौबाकचाओ इखाई क्षेत्र मणिपुर की राजधानी इम्फाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। कल सुबह शुरू हुई फायरिंग देर रात तक लगभग 15 घंटे तक जारी रही। इस दौरान गोलीबारी में शामिल भीड़ ने एक घर को भी जला दिया।

भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा

अधिकारियों ने बताया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही थी और इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को दखल ेदेना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान तेरा खोंगसांगबी के निकट एक घर को आग लगाई गई। अभी यह जानकारी नहीं है कि इस वारदात में कोई हताहत है या नहीं।

घायलों में एक पुलिस का कमांडो, सेना का जवान कुमाऊं रेजिमेंट का

मुठभेड़ में घायल हुए दो सुरक्षाकर्मियों में एक पुलिस का कमांडो है। उनकी पहचान 40 वर्षीय नामीराकपम इबोम्चा के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मोर्टार विस्फोट में उनके दाहिने पैर और दाहिने कान पर छर्रे लगे हैं। सेना का जवान कुमाऊं रेजिमेंट का है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

इस बीच मणिपुर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ तबीयत खराब होने के चलते कोर्ट नहीं आए, जिस कारण सुनवाई टल गई। जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच के सामने लंबित मामलों की सुनवाई होनी थी।

मई से जारी हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा मौतें

मणिपुर में करीब तीन महीने तीन मई को कुकी और मैतई समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़की थी। तब से विभिन्न वारदातों में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook