Aaj Samaj (आज समाज), Manipur News, इंफाल: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी, जिसमें गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। वारदात इम्फाल ईस्ट में मंगलवार को हुई। उपद्रवियों ने पेंगेई के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला कर हथियार लूट गए। हमले, फायरिंग व हथियारों की लूट के वीडियो भी सामने आए हैं। दरअसल, इम्फाल ईस्ट के खामेनलोक में जहां यह घटना हुई, वह मैतई बहुल इलाका है। इसके पास ही कांगपोकपी इलाका है, जो कुकी बहुल इलाका है। दोनों गुटों के बीच पहले भी हिंसा हुई है।

घायल खतरे से बाहर

हिंसा में मरने वाले शख्स की पहचान 25 साल के सागोलसेम लोया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक को पैर में और एक को कंधे में गोली लगी है। हालांकि, वे खतरे से बाहर हैं। घायल हुए लोग मैतई समुदाय के हैं या कुकी के, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। हिंसा के बाद का ड्रोन फुटेज सामने आया है, जिसमें पहाड़ी पर मौजूद लोग अपने घायल व मृत साथियों को ले जाते नजर आ रहे हैं।

हथियारबंद लोगों ने बच्चों पर भी चलाई गोलियां

शांतिपुर इरिल नदी के पास जब फायरिंग शुरू हुई तो वहां कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। उन पर भी हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं। घबराए हुए बच्चे अपनी जान बचाने के लिए झाड़ियों में छिप गए। इस दौरान वह घायल हो गए। बच्चों का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पैरों में जख्म नजर आ रहे हैं। बच्चे रो रहे हैं और आस-पास गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook