Manipur News: जिरीबाम जिले में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

0
63
Manipur News: जिरीबाम जिले में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान
Manipur News: जिरीबाम जिले में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

Manipur Violence, (आज समाज), इंफाल: माणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी दी है। बता दें कि हाल ही में जिले में 3 महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई थी और मुख्यमंत्री के मुताबिक इसी वारदात में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन शुरू किया गया है।

गिरफ्तारी कोई नहीं, कई लोगों की पहचान की : सीएम 

सीएम बीरेन सिंह ने कहा, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों की पहचान कर ली गई है। जिरीबाम में सात नवंबर और 11 नवंबर को हुई वारदातों के बाद सीआरपीएफ की दो कंपनियों को तुरंत वहां भेजा गया। इसके बाद अतिरिक्त पांच कंपनियों को जिरीबाम भेजा गया है। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।

जब तक अपराधी दबोचे नहीं जाएंगे अभियान जारी रहेगा

मुख्मयंत्री ने कहा, जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और उन पर मामला दर्ज नहीं किया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो आतंकियों के बीच गोलीबारी के बाद जिरीबाम जिले के एक राहत शिविर से मैतई समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। उसके बाद उनके शव बरामद किए गए।

व्यक्ति लापता, इंफाल पश्चिम में तनाव

सेना ने मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया और उसके बाद मैतेई समुदाय का 56 वर्षीय कमल बाबू नाम का एक व्यक्ति लापता हो गया। इसके बाद इंफाल पश्चिम में तनाव पैदा हो गया है। कमल बाबू लीमाखोंग सैन्य स्टेशन में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार का सुपरवाइजर है और सोमवार को लीमाखोंग सैन्य स्टेशन पर काम करने गया था।

कमल बाबू के परिवार ने बताया कि वह हमेशा की तरह सुबह करीब 9 बजे इंफाल पश्चिम के खुर्खुल स्थित घर से निकले थे और कैंपस में दाखिल हुए थे। लेकिन वह हमेशा की तरह शाम करीब 4 बजे घर नहीं लौटे। जब वह रात 8.30 बजे तक भी नहीं लौटे तो उन्होंने पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। कमल के दामाद मोइरंगथेम इबो ने बताया कि उन्होंने परिवार के अन्य नेताओं और स्थानीय नेताओं के साथ 57 माउंटेन डिवीजन के अधिकारियों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: UP Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत