Manipur Militancy: सुरक्षा बलों ने 8 उग्रवादी दबोचे, अगवा छात्र को छुड़ाया

0
128
Manipur Militancy
हथियारों समेत गिरफ्तार किए गए उग्रवादी ।

Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Militancy, इंफाल: मणिपुर पुलिस ने आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर एक छात्र को उनके चंगुल से मुक्त करवाया है। पिछले सप्ताहांत शनिवार को उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से मुक्त करवाए गए छात्र की पहचान 22 वर्षीय लैशराम चिंगलेन सिंह के रूप में हुई है।

लैशराम के माता-पिता से मांगी थी 15 लाख की फिरौती

पुलिस के अनुसार अरेस्ट किए गए उग्रवादी पूर्वोत्तर राज्य में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के सक्रिय कैडर हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र लैशराम का इंफाल पश्चिम जिले में डीएम कॉलेज आफ साइंस के हॉस्टल से शुक्रवार दोपहर को अपहरण हो गया था। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के साथियों ने उसे अगवा किया था और फिर लैशराम की सुरक्षित रिहाई के लिए उसके माता-पिता से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

युवक के माता-पिता से शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के विभिन्न स्थानों में तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने बताया है कि मोबाइल डंपिंग टेक्नोलॉजी और लोकेशन ट्रैकर की मदद से इन उग्रवादियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है और आरोपियों को धर दबोचा गया। उन्होंने भारी मात्रा में हथियार एकत्रित कर रखे थे।

बरामद हथियारों में चीनी ग्रेनेड भी

ेउग्रवादियों के कब्जे से बरामद हथियारों में एक घातक राइफल, एक एके-47 राइफल, एक.32 पिस्तौल, गोला-बारूद और 13 मोबाइल हैंडसेट शामिल हैं। अलग-अलग तलाशी अभियानों में पुलिस ने विभिन्न जिलों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए, जिनमें सेल्फ लोडिंग राइफलें और चीनी ग्रेनेड और वॉकी-टॉकी सहित गोला-बारूद शामिल हैं।

साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही उनके ठिकाने कहां हैं, इनके पास हथियार कहां से आते थे, कितने वारदातों को अंजाम दिया है, आदि के बारे में सवाल जवाब हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.