Manipur Militancy: म्यांमार से राज्य में 900 कुकी उग्रवादियों ने की घुसपैठ

0
179
Manipur Militancy: म्यांमार से राज्य में 900 कुकी उग्रवादियों ने की घुसपैठ
Manipur Militancy: म्यांमार से राज्य में 900 कुकी उग्रवादियों ने की घुसपैठ

Kuki Militants News, (आज समाज), इंफाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में उग्रवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 900 कुकी उग्रवादियों की प्रदेश में घुसपैठ की सूचना है। मणिपुर सरकार ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पहली बार इस तरह के मामले की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि की है। मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उन्हें 900 कुकी उग्रवादियों के म्यांमार से राज्य में घुसपैठ करने की खुफिया रिपोर्ट मिली है और यह रिपोर्ट 100 प्रतिशत सही है।

हथियारबंद ड्रोन यूज करने में ट्रेंड हैं उग्रवादी

सुरक्षा सलाहकार ने मीडिया को बताया है कि राज्य में प्रवेश करने वाले उग्रवादी हथियारबंद ड्रोन का यूज करने व जंगल युद्ध में ट्रेंड हैं। उन्होंने कहा है कि खुफिया रिपोर्ट को हल्के में नहीं ले सकते। शीर्ष खुफिया सूत्रों का कहना है कि उग्रवादियों को लेकर रिपोर्ट दक्षिणी मणिपुर में भारत-म्यांमार बॉर्डर पर मौजूद जिलों के सभी वरिष्ठ अधीक्षकों को गुरुवार को भेजी गई है।

30-30 मेंबर की यूनिट में फैले हैं दहशतगर्द

सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में जिक्र है कि राज्य में प्रवेश करने वाले 900 कुकी उग्रवादियों ने मिसाइल, ड्रोन-आधारित बम, जंगल युद्ध और प्रोजेक्टल में ट्रेनिंग ली है। माना जा रहा है कि ये कुकी उग्रवादी 30-30 मेंबर की यूनिट में हैं और अलग-अलग स्थानों पर फैले हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि ये उग्रवादी इस माह के अंत में मैतेई गांवों पर कई हमले कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: रियासी जिले के शिकारी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

यह भी पढ़ें : Quad Summit 2024: पीएम मोदी अमेरिका रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित