Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Issue Updates, इंफाल: मणिपुर में तीन मई से जारी जातीय हिंसा पर अभी बवाल थमा नहीं है। संसद में जहां इस मुद्दे पर लगातार हंगामा जारी है, वहीं मणिपुर में भी विरोध प्रदर्शन से लेकर हिंसक घटनाओं का सिलसिला जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के एक इलाके में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सुनवाई की। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की मामले की सुनवाई कर रही है।
गंभीर मसलों के लिए बनाना होगा मैकेनिज्म
पीठ ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि तीन मई के बाद से अब तक कितनी एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की इकलौती घटना नहीं है। दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा हुआ। हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे गंभीर मसले के लिए मैकेनिज्म बनाना होगा।
महिलाओं की नग्न परेड मामले में सीबीआई जांच का विरोध
दो पीड़ित महिलाओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले की सीबीआई जांच का विरोध किया। कुकी समुदाय की ओर से वरिष्ठ वकील कोलिन गोंजाल्वेज ने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी करे। इसमें रिटायर्ड डीजीपी को शामिल किया जाए। सभी पीड़ित महिलाओं की ओर से वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच एक हाई पॉवर कमेटी करे। इनमें ऐसे केस देखने वाली महिलाओं को शामिल किया जाए। पिटीशन में पीड़ित महिलाओं की पहचान जाहिर नहीं की गई है। उन्हें एक्स और वाई नाम से संबोधित किया गया है।
साथ नहीं होगी अन्य राज्यों में हिंसा के मामलों की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और केरल (विपक्षी दलों की सरकार वाले राज्य) में महिलाओं पर हिंसा के मामलों की सुनवाई मणिपुर के साथ नहीं की जाएगी। वकील बांसुरी स्वराज ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हुई हिंसा की याचिका को भी इसमें शामिल करने को कहा।
राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे प अल्पचर्चा की मंजूरी
संसद के मानसून सत्र का सोमवार यानी पिछले कल आठेवां दिन था। दोनों सदनों में इस दौरान मणिपुर मुद्दे पर फिर हंगामा हुआ। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने मुद्दे पर अल्पचर्चा की मंजूरी दे दी लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा।राज्यसभा में सुबह मणिपुर मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं। दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो।
चर्चा से भाग रहा विपक्ष : पीयूष
राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। वो सच को सामने नहीं आने दे रहा। विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए। 2 बजे जब सदन शुरू हुआ तो सभापति ने मणिपुर पर अल्पचर्चा को मंजूरी दे दी लेकिन हंगामा जारी रहा तो सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें :
- IMD Weather Alert: हिमाचल में 5 दिन बारिश का अलर्ट, 8000 करोड़ का नुकसान, हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून
- Jaipur-Mumbai Train: जयपुर-मुंबई ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या की
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट, पथराव और फायरिंग में दो होमगार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
Connect With Us: Twitter Facebook