Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Firing, इंफाल: मणिपुर में फिर गोलीबारी की वारदात सामने आई है और इसमें दो वॉलंटियर्स की मौत हो गई है। बिष्णुपुर-चुराचांदपुर सीमा पर दो गुटों में बीते कल गोलीबारी की वारदात हुई। मारे गए दोनों लोग ग्राम रक्षा दल के वॉलंटियर्स थे। 7 लोग घायल भी हुए हैं।
ये हुए गोली का शिकार
मृतकों की पहचान लाइबुजम इनाओ और जांगमिनलेन गंगेट के रूप में हुई है। लाइबुजम को बिष्णुपुर के नारानसीना में गोली लग गई थी। उसे इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, जांगमिनलेन चुराचांदपुर के सोंगदो गांव में झड़प के दौरान घायल हो गया था।
2 ओवर-ग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार
पुलिस ने इससे पहले 28 अगस्त को प्रतिबंधित विद्रोही समूह की राजनीतिक विंग रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ), नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालिम इसाक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) के एक-एक एक्टिव कैडर और कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपीढ) के 2 ओवर-ग्राउंड कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
जानिए कब से और क्यों हो रही हिंसा
बता दें कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच गत तीन मई से जातीय हिंसा चल रही है और अब तक विभिन्न घटनाओं में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मणिपुर में 6 हजार 523 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 11 केस महिलाओं और बच्चों की हिंसा से जुड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को कहा था कि मणिपुर में हिंसा से जुड़े मामलों की 42 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें जांच करेंगी।
यह भी पढ़ें :
- Supreme Court On Kashmir: केंद्र बताए कब बहाल किया जाएगा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा
- I.N.D.I.A Mumbai Meeting: ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक कल से, एनडीए भी करेगा बैठक, चाचा पवार विपक्षी गठबंधन, भतीजे अजित सत्ता पक्ष की मीटिंग में होंगे शामिल
- Manipur Assembly Session: हंगामे के कारण पूरा दिन भी नहीं चला विधानसभा सत्र
Connect With Us: Twitter Facebook