Manipur Drone Attack: कुकी उग्रवादियों ने फिर किए ड्रोन से हमले, महिला समेत 3 लोग घायल

0
233
Manipur Drone Attack कुकी उग्रवादियों ने फिर किए ड्रोन से हमले, महिला समेत 3 लोग घायल
Manipur Drone Attack : कुकी उग्रवादियों ने फिर किए ड्रोन से हमले, महिला समेत 3 लोग घायल

Drone Attack In Imphal district (आज समाज), इंफाल: मणिपुर के इंफाल जिले में उग्रवादियों ने फिर ड्रोन अटैक किए हैं। घटना जिले के सेजम चिरांग गांव में सोमवार शाम की है। पुलिस के अनुसार 2 दिन में यह दूसरा ड्रोन अटैक है और सोमवार  शाम करीब 6.20 बजे गांव के रिहायशी इलाके हुए इस हमले में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। ड्रोन से 3 विस्फोटक गिराए गए थे, जो छत को तोड़ते हुए घरों के अंदर जाकर फटे।

एक सितंबर को हुए हमले में 2 लोगों की मौत व 9 जख्मी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से गोलीबारी भी की। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। सेजम चिरांग गांव, कोत्रुक से करीब 3 किमी दूर है, जहां 1 सितंबर को ड्रोन हमले व गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे। आशंका जताई गई है कि कुकी उग्रवादियों को ड्रोन वॉरफेयर के लिए म्यांमार से टेक्निकल सपोर्ट व ट्रेनिंग मिल रही है, या वे सीधे तौर पर इसमें शामिल हैं।

ड्रोन से आबादी व सुरक्षा बलों पर बम गिराना आतंकवाद : सीएम

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा, ड्रोन से आबादी और सुरक्षा बलों पर बम गिराना आतंकवाद है और मैं इस कायरता की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, राज्य सरकार कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा, मणिपुर के लोग नफरत और अलगाववाद के खिलाफ एकजुट होंगे।

बच्ची के पेट में लगे हैं छर्रे

ड्रोन से पहला बम सेजम चिरांग गांव के मानिंग लीकाई में 65 साल के वाथम गंभीर के घर की छत पर गिरा और दूसरा बम उसके घर के बगल वाली गली में गिरा, जबकि तीसरा बम नदी के किनारे फटा। वाथम गंभीर की बेटी सनातोम्बी (23) के पेट में छर्रे लगे। गंभीर के छोटे भाई जोतिन (56) को भी कंधे पर मामूली चोट लगी है।

वैफेई गांव के पास से 1 ड्रोन बरामद

मणिपुर पुलिस ने बताया है कि तलाशी अभियान के दौरान कांगपोकपी जिले के खारम वैफेई गांव के पास से एक ड्रोन बरामद किया है। कांगपोकपी जिले के कांगचुप पोनलेन में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।