- 18 मार्च को झड़पों में एक व्यक्ति की मौत
Manipur Tension, (आज समाज), इंफाल: जोमी और हमार जनजाति के बीच हुए विवाद के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के कुछ हिस्सों में 17 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। एक अधिसूचना में कहा गया है कि मंगलवार को विवादित जगह पर दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने समुदाय के झंडे लहराने को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी।इसी को देखते हुए प्रशासन ने पाबंदी लगाने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें : Manipur के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद
इन जगहों पर कर्फ्यू लगाया
चुराचांदपुर उप-मंडल के वी मुनहोइह और रेंगकाई गांवों के बीच विवादित क्षेत्र में ज़ोमी और हमार जनजातियों के लोगों ने झंडे फहराए थे। इसके बाद चुराचांदपुर के जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने दो गांवों और जिले के पूरे समुलामलान, कांगवई और सांगईकोट उप-मंडलों में कर्फ्यू लगा दिया।
ये भी पढ़ें : Manipur Clash: फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के पहले दिन मणिपुर में फिर झड़पें, पुलिस लाठीचार्ज
सुबह 6 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील
अधिसूचना में कहा गया है कि 17 अप्रैल तक चुराचांदपुर के शेष क्षेत्रों में सुबह 6 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच मिल सके। इसमें कहा गया है कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के आकलन के आधार पर बाद में ढील की समीक्षा की जाएगी और उसे अधिसूचित किया जाएगा।
भूमि विवाद एक समझौता मुद्दा
रेंगकाई और वी मुनहोइह के ग्राम अधिकारियों ने चुराचांदपुर के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में एक बैठक की और लोगों से शांति बनाए रखने व सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने को कहा। अधिकारियों के मुताबिक बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों गांवों के बीच भूमि विवाद एक समझौता मुद्दा है, न कि सांप्रदायिक और इसे दोनों गांव के अधिकारियों द्वारा सुलझाया जाएगा। 18 मार्च को चुराचांदपुर में ज़ोमी और हमार के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जब एक व्यक्ति ने मोबाइल टॉवर से ज़ोमी झंडा उतार कर जमीन पर फेंक दिया।
ये भी पढ़ें : Manipur के लोगों ने अवैध हथियार सरेंडर करना शुरू किए, 87 हथियार डाले