Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Crisis Updates, इंफाल: मणिपुर में कल देर रात फिर गोलीबारी हुुर्ह। राज्य के पूर्वी इलाके थंगजिंग में रात करीब पौने बारह बजे आॅटोमेटिक हथियारों से करीब 15-20 राउंड गोलीबारी की आवाजें सुनी गई। अधिकारियों के अनुसार गेलजैंग और सिंगडा से भी छिटपुट गोलीबारी की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि ये दोनों इलाके कांगचुप क्षेत्र में आते हैं।

अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, जांच जारी

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे से 9.30 बजे के बीच गेलजान और सिंगडा इलाकों से 4-5 राउंड फायरिंग की गई। ये दोनों फायरिंग अलग-अलग जगह से की गई। दोनों जगहों के बीच की दूरी 2 किमी है। गोलीबारी की सूचना के बाद सुरक्षा बल इलाके में सक्रिय हो गए। असम राइफल्स के जवान दोनों जगहों पर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या कोई हताहत हुआ है।

हिंसा का आज 49वां दिन

बता दें कि राज्य में हिंसा का आज 49वां दिन है। कुकी और मैतेई समुदाय में आरक्षण को लेकर तीन मई से हिंसा जारी है और अब तक गोलीबारी व अन्य वारदातों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों घर फंूक दिए गए हैं जिस कारण हजारों लोगों को सरकार के निर्देश पर शिविरों में रखा गया है।

स्कूलों की छुट्टियां एक जुलाई तक बढ़ाई, इंटरनेट 25 तक बैन

बिगड़ते हालात को देखते हुए चार मई से बंद स्कूलों की छुट्टियां एक जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं। पहले स्कूल 21 जून को खोलने की तैयारी थी। इसी के साथ राज्य में इंटरनेट बैन को भी 25 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सीमित नेट सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया है। जस्टिस अहंथेम बिमोल सिंह और ए गुनेश्वर शर्मा ने कहा कि इंटरनेट कुछ लोगों के लिए काम करने के लिए जरूरी है, खासकर स्टूडेंट्स के एडमिशन के संबंध में।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook