Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Crisis Update, इंफाल: मणिपुर में दिक्कतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच राज्य के सेरो में पांच और छह जून की दरिम्यानी रात को हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और असम राइफल्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
भारतीय सेना ने बयान जारी करके कहा, बीएसएफ का जो जवान शहादत को प्राप्त हुआ है वह गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके कारण उस बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो जवान असम राइफल्स के हैं। उन्हें उपचार के लिए विमान से मंत्रिपुखरी ले जाया गया है।
सेना के बयान के अनुसार मणिपुर में हाल के संकट के बाद असम राइफल्स, बीएसएफ, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और पुलिस ने राज्य के सुगनू व सेरौ के क्षेत्रों में व्यापक तौर पर संयुक्त वर्चस्व अभियान चलाया है। इस बीच सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच सोमवार और मंगलवार की दरम्यिानी रात को रुक-रुक कर पूरी रात गोलीबारी होती रही जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।
सैन्य अफसरों ने बताया कि कहा कि पिछले शनिवार को बलों ने संयुक्त रूप से पूरे मणिपुर में पहाड़ी व घाटी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान मानव रहित हवाई वाहनों और क्वाडकॉप्टरों से निगरानी के जरिए अब तक 40 हथियार (ज्यादातर स्वचालित), मोर्टार, गोला-बारूद और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान सभी लोगों से हथियार जमा करवाने की अपील की थी। ताकि राज्य में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। सुरक्षाबलों ने यह भी चेतावनी दी कि इन हथियारों को सरेंडर करने में विफल रहने पर ऐसे सभी लोग कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे।
मणिपुर में 3 मई को आल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा मैतेई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित एक रैली के दौरान हिंसा हुई थी। अब तक राज्य में गोलीबारी व अन्य झड़पों में 98 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों की संख्या में बेघर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली पुलिस ने यूपी में बृजभूषण के घर गवाहों के बयान दर्ज किए
यह भी पढ़ें : US on Indian Democracy: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…