Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Crises Update, इंफाल: मणिपुर में फिर हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वारदात रविवार सुबह की है। राज्य के कांगपोकपी जिले के लाइमाटन थांगबुह गांव में हथियारों से लैस हमलावरों ने लोगों की सुरक्षा में तैनात ग्राम रक्षा बल पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

महिलाओं और बच्चों को चुराचांदपुर ले जाया जा रहा था

अधिकारियों के अनुसार, मणिपुर में जारी जातीय संघर्ष के बाद गांव से महिलाओं और बच्चों को चुराचांदपुर ले जाया जा रहा था और उन लोगों की सुरक्षा में तैनात ग्राम रक्षा बलों को हमलावरों ने निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया रविवार को करीब 30 लोग एक पहाड़ी पर चढ़ गए और ग्राम रक्षा बल के सदस्यों पर गोलीबारी कर दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। असम राइफल्स के मौके पर पहुंचने के बाद हमलावर भाग निकले।

तीन मई से अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि मणिपुर में तीन मई से जातीय झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, मणिपुर में पिछले सप्ताह हिंसा में कमी आई और शांति देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को इंफाल पश्चिम में नारा मारिंग महिला की हत्या के साथ शांति भंग हो गई। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook