Aaj Samaj (आज समाज), Manipur Crises, इंफाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो छात्रों के शव मिलने के बाद फिर तनाव का माहौल है। दोनों छात्र जुलाई से लापता थे और पिछले सप्ताह 23 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट से बैन हटने के बाद दोनों के शवों के तस्वीर सामने आई थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें दिख रहा है कि दोनों छात्रों के शव जमीन पर पड़े हैं। साथ ही लड़के का सिर कटा हुआ है। हालांकि, दोनों छात्रों के शव अभी तक नहीं मिले हैं।
- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री
- जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी
इंफाल मेें झड़प, 1 टीचर व 50 से ज्यादा छात्र जख्मी
जुलाई में दोनों छात्र एक दुकान में लगे सीसीटीवी में दिखाई दिए थे। उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका है। छात्रों की हत्या के विरोध में कल राजधानी इंफाल में विरोध प्रदर्शन हुए और इस दौरान सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प में एक टीचर समेत 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो गए।
आरएएफ जवान की वीडियो वायरल, पुलिस ने किया खंडन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रदर्शन कर रहे लोगों से निपटने के दौरान एक आरएएफ जवान को यह कहते सुना गया कि, ये हमारी जाति के नहीं है, जो करना है करो। मणिपुर पुलिस ने इस वीडियो का खंडन किया। पुलिस के मुताबिक, क्लिप में आवाज आरएएफ जवान की नहीं है। सुरक्षा बल की इमेज खराब करने के इरादे से यह किया गया।
जांच के लिए आज इंफाल जाएगी सीबीआई
हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई आज इंफाल जाएगी। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर काम कर रही है तथा दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में फॉरेन रिलेशन काउंसिल में चर्चा के दौरान कहा, मणिपुर में समस्या का एक हिस्सा वहां आए प्रवासियों का अस्थिर करने वाला प्रभाव है। यहां तनाव का एक लंबा इतिहास है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें :
- Iraq Fire: इराक में शादी समारोह में आग लगने से 113 लोगों की मौत, 150 घायल
- Khalistan Gangsters Nexus: खालिस्तानी आतंकियों के 50 ठिकानों पर एनआईए के छापे
- Arms Smuggling Gang: जम्मू-कश्मीर में दो महिलाओं सहित आतंकियों के पांच मददगार व एक टेररिस्ट गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook