Manipur CM News, (आज समाज), इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल राज्य में फिर शुरू हुई हिंसा के बाद सीएम ने 16 घंटो में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से दो बार मुलाकात की है और इसके बाद उनके इस्तीफे की अटकलें शुरू हो गई हैं।

विधायकों से भी मिले हैं सीएम

सीएम बीरेन सिंह रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने शनिवार रात करीब 8 बजे भी गवर्नर से मुलाकात की थी। यह मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली थी। राज्यपाल के साथ मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री बीरेन सिंह सीएम हाउस में सभी विधायकों से भी मिले थे।

पिछले साल भी इस्तीफा देने की पेशकश की थी

मुलाकातों के इस दौर के बाद सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि उन्होंने पिछले साल 20 जून को भी इस्तीफा देने की पेशकश की थी। हालांकि बाद में फैसला बदल दिया।

गौरतलब है कि मणिपुर में मई-2023 से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है और कुछ समय शांति रहने के बाद बीते 7 दिन से हिंसा फिर बढ़ गई है और इसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा घायल हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई-2023 से  हिंसा में अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं।